नींबू चीनी शरबत की आसान रेसिपी – Nimbu Sharbat Recipe in Hindi

गर्मी के मौसम में ताजगी का आनंद उठाने के लिए एक दिलचस्प विकल्प है – नींबू चीनी का शरबत। यह लोकप्रिय शरबत आपके दिन को ताजगी और स्वाद के साथ भर देगा। इसलिए आज इस लेख Nimbu sharbat recipe in hindi के माध्यम में हम आपके लिए लाएं है नींबू चीनी का शरबत बनाने की एकदम आसान रेसिपी। इस शरबत को आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम समय में बनाकर तैयार कर सकते है। यह दिलचस्प शरबत आपको एक ताजगी का आनंद देगा जिससे आप का दिन एकदम खुशनुमा गुजरेगा।

Nimbu Sharbat Recipe in Hindi

नींबू शरबत बनाने की सामग्री – Nimbu Chini Sharbat Ingredients in Hindi

नींबू – 4 बड़े आकार के
काली मिर्च पाउडर (वैकल्पिक) – 1 छोटा चम्मच
चीनी – 1 कप या स्वाद के अनुसार
नमक – 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
पानी

नीबू चीनी का शरबत बनाने की विधि – Nimbu Sharbat Recipe in Hindi

Step 1. नींबू चीनी शरबत बनाने के लिए सबसे पहले नींबू को अच्छे से धोए और इसे बीच से काटकर इसका सारा जूस पूरी तरह से निकाल लें।

Step 2. अब इस नींबू के जूस को एक बड़े बाउल में डालें। साथ ही बाउल में चीनी, स्वादानुसार नमक और काली मिर्च पाउडर डाल दें।

Step 3. अब इन सभी चीजों को बड़े चम्मच की सहायता से अच्छी तरह मिक्स करें।

Step 4. अब एक गिलास पानी डालकर मिलाएं और इसे चम्मच की सहायता से लगातार चलाते रहें ताकि चीनी अच्छी तरह से घुल जाए।

Step 5. इसके बाद शरबत को फिल्टर के माध्यम से छान लें ताकि उसमें कोई कच्चे तत्व न रहें।

आपका स्वादिष्ट और ताजगी से भरपूर नींबू चीनी का शरबत बनकर बिल्कुल तैयार है। इसमें बर्फ के टुकड़े डालकर ठंडा करें और ठंडे – ठंडे शरबत का आनंद लें।

सुझाव

1. नींबू चीनी शरबत को ठंडा या बर्फ के साथ परोसें, यह गर्मियों के मौसम में राहत प्रदान करेगा।

2. आप अपने स्वाद के अनुसार चीनी की मात्रा कम या ज्यादा कर सकते हैं।

3. काली मिर्च पाउडर वैकल्पिक है, आप चाहें तो इसे छोड़ सकते हैं।

4. शरबत को बनाने के बाद उसे ठंडा करने के लिए फ्रिज में रखें, और इसे ठंडा – ठंडा ही सर्व करें।

मुझे आशा है आपको यह लेख Nimbu Sharbat Recipe in Hindi बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा। गर्मियों में नींबू चीनी शरबत एक आदर्श तरीका है अपने दिन को ताजगी और सुखदता से भरने का। इसकी आसान रेसिपी आपको रसीले नींबू का आनंद उठाने का मौका देगी, जो आपके परिवार और साथी को खुश कर देगा। तो अब आप घर पर ही नींबू चीनी शरबत का आनंद उठा सकते हैं और गर्मी के मौसम का आनंद ले सकते हैं।

Pic Credit – YouTube Maa Beti Kitchen

Leave a Comment

error: Content is protected !!